जबलपुर /संदीप कुमार।
आगामी 29 मार्च 2020 से इंडिगो एयरलाइन्स द्वारा जबलपुर से मुम्बई एवं जबलपुर से दिल्ली नियमित विमानसेवा प्रारंभ कर रहा है। लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद अब इंडिगो A320 एयरबस संचालित करने जा रही है, जो 180 सीटर होगी।जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने बताया कि इंडिगो एयरलाइन्स के सी.ई.ओ. रोनो दत्ता ने उन्हें यह जानकारी दी है।गौरतलब है कि 1 अगस्त 2019 को दिल्ली में इंडिगो एयरलाइन्स के सी.ई.ओ. दत्ता एवं प्रबंधन के अन्य अधिकारियों के साथ सांसद सिंह ने मुलाकात कर जबलपुर में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने और उसकी भविष्य की संभावनाओं को लेकर चर्चा की थी।जिसके बाद इंडिगो प्रबंधन द्वारा सांसद सिंह को ईमेल के माध्यम से मुम्बई एयरपोर्ट पर स्लॉट दिलाये जाने हेतु आग्रह भी किया गया था। जिसके फलस्वरूप राकेश सिंह द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं मुम्बई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सी.ई.ओ. राजीव जैन से चर्चा कर इंडिगो एयरलाइन्स द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करने एवं स्लॉट उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया गया था।सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि इंडिगो द्वारा आगामी 29 मार्च 2020 से जबलपुर-मुम्बई एवं जबलपुर-दिल्ली सेक्टर पर नियमित A320 एयरक्राफ्ट संचालित करने जा रही है। जिसकी बुकिंग भी 29 जनवरी 2020 से प्रारंभ हो चुकी है। फ्लाइट संख्या 6E-5308 जो मुम्बई से 3ः55 बजे पर चलकर शाम 5ः35 बजे जबलपुर पहुंचेगी एवं फ्लाइट संख्या 6E-5358 वापिसी में जबलपुर से शाम 6ः05 बजे चलकर शाम 7ः45 बजे मुम्बई पहुंचेगी। दिल्ली के लिए फ्लाइट संख्या 6E-2017 सुबह 7ः00 बजे दिल्ली से चलकर 8ः20 बजे जबलपुर पहुंचेगी एवं 6E-2018 वापिसी में 8ः50 बजे से चलकर 10ः15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
इंडिगो करेगा जबलपुर से दिल्ली- मुम्बई के लिये फ्लाइट शुरू
Published on -