डुमना एयरपोर्ट हादसे में 2 पायलेट डी रोस्टर, लेनी होंगी फिर से ट्रेनिंग, DGCA ने दिया फैसला

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 12 मार्च को जबलपुर (Jabalpur) में रनवे से विमान के फिसलने के मामले में दो पायलटों पर गाज गिरी है। बता दें कि इस मामले में आरोपी दोनों पायलट को डीजीसीए ने डी-रोस्टर कर दिया है। सिविल एविएशन की गाइडलाइन के मुताबिक अब एक बार फिर इन दोनों पायलटों को नए सिरे से एक साल तक ट्रेनिंग लेना होगी। उसके बाद ही फिट पाए जाने पर इन्हें विमान उड़ाने की अनुमति मिल सकेगी।

यह भी पढ़े…Gwalior : कमल नाथ का तंज, विकास विजन से होगा ना कि टेलीविजन से


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”