Jabalpur News : पूर्व बिशप पीसी सिंह की संस्था से जब्त जमीन की नीलामी शुरू, स्थानीय लोग-कांग्रेस नेता का विरोध, जानें मामला

Jabalpur Valuable Land News : जबलपुर डायोसिस के पूर्व बिशप पीसी सिंह की संस्था से जब्त की गई मिशन कंपाउंड की बेशकीमती जमीन सरकार ने अपने कब्जे में ले ली है और जमीन के एक हिस्से को नीलाम करने की प्रक्रिया भी आज से शुरु कर दी गई है, ज़मीन को बेचने के लिए आज मध्यप्रदेश परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी भोपाल की ओर से प्री-बिडिंग की कार्रवाई की गई जिस पर जमकर हंगामा हुआ।

यह है मामला

बता दें कि जमीन की नीलामी के खिलाफ स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस के नेता लामबंद हो गए। लोगों ने प्री-बिडिंग कार्रवाई के दौरान जमकर विरोध जताया जो कांग्रेस नेताओं के साथ धरने पर बैठ गए। लोगों का कहना था कि वो यहां कई पीढ़ियों से रह रहे हैं जिन्हें पूर्व बिशप की करतूतों की सज़ा देकर, बेदखल नहीं किया जाना चाहिए। वहीं मिशन कंपाउंड में सार्वजनिक उपयोग के मैदान की जमीन को भी नीलाम करने का लोगों ने जमकर विरोध किया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”