Jabalpur News : तेंदुआ ने तीन ग्रमीणों पर किया हमला, घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती

जबलपुर, संदीप कुमार। जंगली जानवर अब धीरे-धीरे रहवासी इलाकों की और रूख करने लगे है,पाटन तहसील के मैढ़ीझामर गांव के जंगल मे आज तेंदुआ (jabalpur leopard attacked) ने तीन ग्रमीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया,घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है बताया जा रहा है कि जब ग्रमीण जंगल से लगे भिंडी के खेत में काम कर रहे तभी एक वृद्ध और महिला पर तेंदुआ ने हमला कर जख्मी कर दिया,सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू के लिए जब वन विभाग का अमला पहुँचा तो तेंदुआ ने दोबारा एक युवक को भी झपट्टा मारकर पकड़ लिया, मशक्कत के बाद तेंदुआ की गिरफ्त से युवक को छुड़ाया गया।

यह भी पढ़े…सरकारी परीक्षा कैलेंडर: जाने मई में किस दिन होगी कौन-सी सरकारी परीक्षा    


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”