व्हाट्सएप पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर नाबालिग को पीटा, मामला दर्ज

सोशल मीडिया में 50 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा था। इसकी जांच की गई तो पता चला कि पीड़ित लड़का अम्बेड़कर नगर गली नंबर 5 का रहने वाला है।

Amit Sengar
Published on -
marpeet

Jabalpur News : जबलपुर में एक 14 साल के बच्चे के साथ मारपीट कर उसका वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। वारदात ग्वारीघाट थाना के अम्बेडकर नगर गली नंबर 5 में रहने वाले लड़के के साथ हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पिटाई कर रहे दोनों नाबालिग लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि फरियादी लड़के का एक सप्ताह पहले आरोपी लड़के देवा यादव के साथ मोबाइल व्हाट्सएप पर बहस हुई थी, इसके बाद से ही 14 साल के स्कूली लड़के को पीटने के लिए दोनों ही आरोपी लड़के उसे तलाश कर रहे थे। गुरुवार को 14 वर्षीय नाबालिग लड़का जब स्कूल से घर जा रहा था, उसी दौरान ग्वारीघाट निवासी आरोपी मंगेली के रहने वाले अपने एक साथी के साथ उसे स्कूल से एक सुनसान जगह ले गए और उसके साथ जमकर मारपीट की।

जानकारी के मुताबिक 14 साल के बच्चे ने मोबाइल पर देवा यादव के खिलाफ गलत कमेंट लिख दिए थे, तभी से दोनों लड़के बदला लेने के लिए नाबालिग लड़के को तलाश कर रहा था। गुरुवार की लड़का मिल भी गया। दोनों ने स्कूली छात्र को बाइक में बैठाया और फिर एक सुनसान जगह ले जाकर ना सिर्फ मारपीट बल्कि उसका वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया। लड़कों ने अपने वीडियो के कमेंट में लिखा कि ” साला कमेंट में गाली बक रहा था”।

दूसरे आरोपी की तलाश जारी

ग्वारीघाट थाना प्रभारी एसएस मरावी ने बताया कि सोशल मीडिया में 50 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा था। इसकी जांच की गई तो पता चला कि पीड़ित लड़का अम्बेड़कर नगर गली नंबर 5 का रहने वाला है। बच्चे से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कुछ दिन पहले व्हाटसअप पर एक कमेंट किया था, जिसको लेकर चेट पर विवाद हुआ था। उसी का बदला लेने के लिए मारपीट कर वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया में वायरल किया। थाना प्रभारी ने बताया कि स्कूली छात्र के साथ मारपीट करने वाले एक लड़के को हिरासत में ले लिया गया जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News