Jabalpur News : टाइम-टेबल व प्रवेश पत्र जारी कर परीक्षा कराना भूला रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रशासन, एनएसयूआई ने आखों में काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

इस मामले में जांच के पश्चात सख्त कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए। ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

Amit Sengar
Published on -
jabalpur news

Jabalpur News : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जबलपुर जिला अध्यक्ष सचिन रजक के आवाहन पर जिला उपाध्यक्ष अनुज यादव एव विश्वविद्यालय प्रभारी अचलनाथ चौधरी के नेतृत्व आज बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं एवं छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आखों में पट्टी बांधकर जमकर हल्ला बोला।

क्या है पूरा मामला

जिलाध्यक्ष सचिन रजक ने बताया कि आज बीएससी, सीएस की परीक्षा का आयोजन किया जाना था। जिसकी समय सारिणी लगभग दो सप्ताह पूर्व जारी की गई थी। वहीं दूसरी और सोमवार को परीक्षा का प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया, परंतु आज जब छात्र अन्य अन्य जिलों से परीक्षा देने विश्वविद्यालय पहुंचे तो उन्हें मालूम चला की विश्वविद्यालय प्रशासन आज परीक्षा का आयोजन कराना ही भूल गया है, और छात्रों को गुमराह कराकर उनकी आवाज को दवाया जा रहा था। जैसी ही जानकारी संगठन को लगी तत्काल पदाधिकारी विश्वविद्यालय पहुंच कुलसचिव जी को मामले से अवगत कराया।

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”