जबलपुर: आपदा में अवसर बना रेमडेसिवीर इंजेक्शन, धड़ल्ले से चल रही कालाबजारी

Pratik Chourdia
Published on -
जबलपुर

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur)  में कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected patient) के लिए जरूरी रेमडेसिवीर (remdesivir) इंजेक्शन की कालाबाजारी (blackmarketing) जबरदस्त तरीके से चल रही है। जहां एक तरफ निजी अस्पताल (private hospitals) मनमानी कीमत पर मरीजों को यह इंजेक्शन लगा रहे हैं, तो वहीं मेडिकल स्टोर वाले दुकानदार भी मनमानी कीमत पर इस इंजेक्शन को बेच रहे हैं। मरीज के परिजनों के द्वारा जिला प्रशासन (administration) से इस संबंध में लगातार शिकायत की जा रही है।

यह भी पढे़ं… जबलपुर में नर्स को दादागिरी पड़ी भारी, शुरू हुई अनुशासनात्मक कार्यवाही, ड्यूटी से हटाया


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News