JABALPUR NEWS : जबलपुर के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुगपुरा गांव शनिवार की दोपहर को खेत से रेत के हाइवा नहीं निकलने देने पर माफियाओं ने एक किसान पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी किसान को धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल भारत में किस बृजेश को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।
अवैध रेत खनन
आरोपियों ने किसान पर बंदूक की बट से हमला किया था। दरअसल ग्राम जुगपुरा गांव में ब्रजेश मल्लाह का नदी किनारे खेत है, जिसमे उसने मूंग की फसल लगाई हुई है, पास में ही नर्मदा के पावला घाट से बड़ी मात्रा में अवैध खनन कर रेत निकाली जाती है।
बंदूक की बट से सिर में हमला
रेत माफिया ने अवैध रूप से मुख्य मार्ग तक जाने के लिए किसान के खेत से रास्ता बना लिया था। आज जब किसान ने रेत से भरे वाहन निकालने का विरोध किया तो ठेकेदार ने चार पांच कर्मचारियों ने बंदूक की बट से सिर में हमला कर घायल कर दिया, जहां गंभीर रूप से घायल ब्रजेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया ह। मामले में पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत पर मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पतासाजी की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट