Jabalpur News : मध्यप्रदेश एटीएस ने 21 अगस्त को 82 लाख रुपए के नक्सली नेता अशोक रेड्डी और उसकी पत्नी कुमारी पोटाई और एमपी को गिरफ्तार किया था। एटीएस की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। पूछताछ के दौरान नक्सली दंपति ने बताया कि उनका एक साथी है जिसका नाम धनसिंह पुंगाती है। धनसिंह नक्सलियों का मददगार है जो कि बीते 25 से 30 सालों से नक्सलियों से जुड़ा हुआ था।
यह है मामला
बता दें कि घन सिंह नक्सलियों के लिए खाने-पीने की सामग्री सहित पैसों की मदद करता था। धन सिंह नक्सलियों के मैसेज भी एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजने का काम करता था। एटीएस की गिरफ्त में आए नक्सलियों का मददगार धन सिंह मूलतः छत्तीसगढ़ के कांकेर का रहने वाला है। एटीएस ने धनसिंह को 25 अगस्त को मध्यप्रदेश के कालपी गांव से गिरफ्तार किया था। धन सिंह को जबलपुर से मंडला जाते समय पकड़ा गया है। नक्सली धन सिंह की गिरफ्तारी अशोक रेड्डी और कुमारी पोटाई से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के बाद की गई है।

धनसिंह ने पूछताछ के दौरान एटीएस को बताया कि नक्सली विजय के कहने पर नक्सली दंपति के लिए उसने जबलपुर में कार और अन्य व्यवस्थाएं मुहैया करवाई थी।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट