आदिवासी युवक ने पूछा शराब का सही दाम तो कर दी पिटाई

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। मध्यप्रदेश के जबलपुर (jabalpur) में आज एक बार फिर तालिबानी चेहरा देखने को मिला है जहाँ कुछ लोग ने मिलकर एक युवक को जमकर पीटा,परिजनों ने जब बीच बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई, घटना चरगवां थाना अंतर्गत बिजौरी देशी शराब दुकान की जहाँ आज शराब (liquor) दुकान के बाहर जमकर लात-घूसे चले जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है।

यह भी पढ़े…IND vs SA : साउथ अफ्रीका सीरीज से हुए बाहर केएल राहुल, पंत को मिली कप्तानी

चरगवां में बिजौरी देशी शराब दुकान है। जहां एक आदिवासी युवक ने शराब के दाम पूछे जिसमे उसे 60 रु की शराब बोतल 80 रु में दी जा रही थी इसका युवक ने विरोध किया तो बवाल हो गया। शराब खरीदने पहुंचे युवक ने नियम कायदे का हवाला देकर कार्रवाई करने की बात कही तो शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारी बिफर गए। दोनों के बीच कहासुनी हुई इसके बाद दुकान कर्मचारियों ने युवक को प्लास्टिक के पाइप और बेल्ट से जमकर पीटा। घटना के बाद पीड़ित आदिवासी युवक के परिजन भी शराब दुकान पहुंचे, जहाँ पर भी दुकान कर्मियों के साथ झड़प हुई।

यह भी पढ़े…MP Transfer : नगरीय विकास और आवास विभाग में थोकबंद तबादले, कई अधिकारी इधर से उधर, देखे लिस्ट

पीड़ित मुलायम ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह बिजौरी स्थित देशी शराब दुकान गया था। जहां उसने काउंटर पर खड़े कर्मचारी से प्लेन शराब का पाव मांगा और उसके एवज में 60 रुपए थमा दिए।कर्मचारी ने 20 रुपए और मांगे तो उसने इतनी ही कीमत बताते हुए कहा कि जमाने में 60 रु का मिलता है,आप 80 रु का क्यों दे रहे हो। इसी बीच शराब दुकान से एक कर्मचारी निकलकर बाहर आया और कहने लगा कि चलो 60 का पीछे मिलता है, वहां देते हैं इतना कहकर कर्मचारी मुलायम को अपने साथ दूकान के पीछे ले गया,जहां उसके साथी कर्मचारीयो ने उसे बेरहमी से पीटा,बुरी तरह पिटने के बाद मुलायम अपने घर पहुँचा ओर घटना की जानकारी परिजनों को दी। वही पूरे मामले में चरगवां पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News