जबलपुर : 5 दिन बाद भी अपहृत युवक का नहीं कोई सुराग, आरोपियों पर ईनाम घोषित

Avatar
Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर के गोसलपुर से अपहृत राहुल का घटना के पाँच दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है, रेत कारोबारी मलखान सिंह के इकलौते बेटे राहुल सिंह का पांच दिन पहले अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था और फिर आरोपियों ने राहुल के पिता के मोबाईल नंबर पर बात कर 15 लाख की फिरौती मांगी थी, राहुल के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी, लेकिन घटना को 5 दिन बीत चुके है अब तक ना तो पुलिस आरोपियों का कोई सुराग लगा पाई है और न ही फिरौती के लिए दूसरा कोई कॉल राहुल के परिजनों को आया है। पुलिस की दर्जनों टीमें अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी हैं। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की ओर से 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। युवक की इसी अप्रैल में शादी भी होनी थी।

यह भी पढ़ें…. भाजपा नेता को बंधक बनाकर हथियारों की नोक पर 12 लाख की लूट, सरसों बेचकर लौटे थे

बताया जा रहा है कि गोसलपुर वार्ड नंबर 13 शंकरगढ़ कॉलोनी निवासी मलखान सिंह के एकलौते बेटे राहुल सिंह जब घर से अपने दोस्तों से मिलने गया था तभी उसका अपहरण कर लिया गया, राहुल को दो साल पहले शरीर के आधे हिस्से पर लकवा मार गया था। इससे उसे चलने में थोड़ी कठिनाई होती है। राहुल का परिवार इलाके का बेहद सम्पन्न परिवार माना जाता है। राहुल के पिता मलखान सिंह इलाके के रेत के बड़े कारोबारी है, इस घटना के बाद से राहुल की मां नीता बाई का रो-रो कर बुरा हाल है। राहुल की इसी अप्रैल में कटनी में शादी होने वाली थी। दोनों परिवारों की बातचीत हो चुकी थी। 15 लाख की फिरौती मांगे जाने के बाद अपहरणकर्ताओं द्वारा फिर संपर्क नहीं करने से परिवार के साथ पुलिस भी सकते में है। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने गोसलपुर सहित आसपास का पूरा क्षेत्र खंगाल डाला। डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली गई, लेकिन उसका भी फायदा नहीं मिल पाया। फिलहाल पुलिस ने राहुल के परिजनों, रिश्तेदारों के साथ ही दोस्तों से भी पूछताछ की है,मगर अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur