Jabalpur News : जबलपुर के थाना ग्वारीघाट अंतर्गत वृद्धा का मंगलसूत्र छीनने वाले लुटेरे पति-पत्नि को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और छीना हुआ मंगलसूत्र तथा घटना में प्रयुक्त रायल इन्फील्ड बुलेट जप्त की है।
जानकारी देते हुए ग्वारीघाट थाना पुलिस ने बताया कि अलका भावे निवासी गीत विहार कालोनी ड्यूप्लेक्स फेस 2 पोलीपाथर ग्वारीघाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रोजाना की तरह सुबह 6: 30 बजे फारेस्ट से टहल कर वापस घर आ रही थी जैसे ही आदर्श स्कूल के पास पहुंची उसी समय उसके घर के तरफ से एक बाइक पर एक लडका जो मुंह में सफेद कपडा बांधे एवं एक लडकी जो मास्क पहनी हुई थी। तभी लडके ने आकर उनसे पूछे कि दुबे जी का मकान कौन सा है, उन्होंने कहा की मालूम नहीं, तभी लडकी ने उसके गले में पहना मंगलसूत्र पर झपट्टा मारकर छीन लिया और दोनो तेजी से भाग गए। बताया जा रहा है कि मंगलसूत्र वजनी 15 ग्राम का था। रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
दम्पति के विरूद्ध अन्य थानों में पूर्व से अपराध है पंजीबद्ध
जहाँ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, और साथ ही मुखबिर की सूचना के आधार पर चिन्हित करते हुए संदेही विभोर स्वामी एवं खुशी पाण्डेय पति विभोर स्वामी दोनों निवासी तेन्दुखेडा खेरूआ थाना देवरी जिला रायसेन हाल गली न. 6 लाला पान चौक के पहले त्रिमूर्ति नगर थाना गोहलपुर को पकडा गया, सघन पूछताछ पर दोनों ने वृद्धा के गले से मंगलसूत्र छीनना स्वीकार किया आरोपियों की निशादेही पर छीना हुआ मंगलसूत्र एवं घटना में प्रयुक्त रॉयल एनफील्ड बुलट बाइक जप्त करते हुए, दोनों को मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है, वहीं पुलिस ने बताया कि दोनों पति-पत्नि के विरूद्ध अन्य थानों में पूर्व से अपराध पंजीबद्ध है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट