जबलपुर,संदीप कुमार। शहर के तिलवारा थाना अंतर्गत 2 दिन पूर्व हुई अंधी हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। थाना तिलवारा में 26 सितंबर को सुबह पेट्रोल पम्प के पहले रोड के किनारे एक व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद थाना प्रभारी तिलवारा सतीष पटेल तत्काल स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंचे थे ,जहां जानकरी मिली थी कि सुबह वॉक पर निकले लोगों ने देखा कि सामने रोड पर झाड़ियों के पास गड्ढे में भरे पानी के किनारे झाड़ियों के बीच एक अज्ञात शव मिला था। जहां एसपी के निर्देश अनुसार टीम द्वारा पतासाजी की गई। मृतक के दोस्तो से पूछताछ पर हत्या करना बताया गया।
पूछताछ पर पाया गया कि मृतक अरविंद झारिया को रूपयों की आवश्यकता थी, अरविंद झारिया ने अपने दोस्त पवन पटेल से 4 हजार रूपये उधार मांगे, तो पवन पटेल ने अपने छोटे भाई बादल के दोस्त देवीदीन वंशकार से मोटर सायकिल गिरवी रखकर रूपये दिलवाने का वादा किया था। 23 सितंबर को रात लगभग 10 बजे पवन पटेल ने अरविंद झारिया को फोन कर अपने घर बडा पत्थर बुलवाया, जहां घर पर छोटा भाई बादल पटेल था। कुछ ही देर बाद देवी दीन वंशकार भी पहुंच गया, सभी लोगों ने एक साथ शराब पी और खाना खाया। शराब पीने और खाना खाते समय अरविंद झारिया ने पवन से आज ही रूपये देने के लिये कहा, तो पवन एवं देवीदीन ने 3 दिन बाद रूपये देने की बात कही। जिस पर अरविंद एवं पवन पटेल के बीच वाद-विवाद हो गया। खाना कम पड़ जाने पर चारों देवीदीन वंशकार की मोटर सायकिल तिलवारा जा रहे थे, जाते समय रास्ते में पवन एवं अरविंद झारिया का पुनः विवाद हो गया, तो पवन ने देवीदीन से मोटर सायकिल रोकने का कहा, तो देवीदीन ने मोटर सायकिल रोक दी, चारों मोटर सायकिल से उतरे तो देवीदीन व बादल ने अरविंद झारिया को पकड लिया तथा पवन ने अपने पास रखे चाकू से अरविंद के गले, माथे, कान के पीछे वार कर प्राणघातक चोटें पहुंचा दी, जिससे अरविंद झारिया अचेत हो गया तो अरविंद झारिया का पर्स एवं मोबाईल जेब से निकाल लिये ताकि कोई पहचान न सके तथा वही पास में झाडियो के बीच गड्ढे के पानी में तीनों ने मृतक अरविंद झारिया को ढकेल दिया और भाग कर घर पहुंच गये।। जहां तिलवारा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने आरोपियेां की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल चाकू, घटना के वक्त पहने हुये खून लगे कपडे, मृतक का पर्स, मोबाईल एवं मोटर सायकिल जब्त की गई है।