जबलपुर, संदीप कुमार। देश में जैसे ही आईपीएल (IPL) शुरू होता है वैसे ही सट्टाबाजार (Speculative market) भी गर्म होने लगता है। हर गली मोहल्ले में भाव के नाम पर पैसा लगना शुरू हो जाता है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश की जबलपुर (Jabalpur of madhya pradesh) संस्कारधानी (sanskardhani) के गढा थाना अंतर्गत सामने आया। जहां शारदा चौक के पास शिमला हिल्स में आईपीएल गेम (IPL Game) में हार जीत का तीन आरोपी दाव लगा रहे थे, तभी जबलपुर पुलिस (jabalpur police) को मुखबीर से सूचना मिली कि शिमला हिल्स के पास एक मकान में लाखों का आईपीएल सट्टेबाजी का खेल चल रहा है। तभी मुखवीर द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस द्वारा घेराबंदी तरीके से छापा मार करवाई की गई। आरोपियों के पास से मौके पर से तीन LED, दो इलेट्रोनिक सूटकेस (Electronic suitcase) और दर्जनों मोबाइल फोन (dozens of mobile phone) और लाखों के हिसाब किताब जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार ढाई से तीन लाख रुपए का सट्टा होने के अनुमान लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मकान मालिक सहित 2 आरोपी प्रिंस जैन हनुमानताल थाना अंतर्गत मुकेश सोनी हनुमानताल थाना अंतर्गत आते है, जो कि लंबे समय से आईपीएल सट्टे का कारोबार करते आ रहे हैं। पुलिस तीनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। अनुमान है कि इन सटोरियों के पीछे कोई बड़ा गिरोह है। बता दें कि सटोरियों और ग्राहकों के बीच विश्वास इतना होता है कि यह लोग मौखिक तौर पर ही लाखों के सौदा करते थे। आरोपियों के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक सूट से इन मोबाइल को ऑपरेट किया जाता है।