Jabalpur : रेल प्रशासन ने कार्रवाई कर तीन कर्मचारियों को किया निलंबित, यह है कारण

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) के भेड़ाघाट रेल्वे स्टेशन (Bhedaghat Railway Station) में 19 जुलाई को एक हादसे में श्रमिक की मौत हो गई। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन कर्मचारियों को निलंबित (suspended) कर दिया है। वहीं शासकीय रेल पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें…जबलपुर के ओमती थाने में करीना कपूर के खिलाफ शिकायत, यह है वजह

बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन में खड़ी पुरानी बोगी को रेलवे द्वारा नीलाम कर दिया गया है। जिसे ठेकेदार को काटकर ले जाना है। लिहाजा बोगी काटने के लिए जैसे ही श्रमिक मुन्ना लाल अहिरवार उम्र 55 वर्ष झांसी उत्तरप्रदेश बोगी के अंदर गया। वह जोरदार करंंट की चपेट में आ गया। करंंट पूरी बोगी में फैला हुआ था, जिसके कारण उसे बचाने के तमाम प्रयास ना काफी साबित हुए, कुछ ही देर में श्रमिक की मौत हो गई।

25 केवी का करंंट दौड़ रहा था बोगी में
बताया जा रहा है कि बोगी जिस जगह खड़ी थी ठीक उसके उपर से 25 के.वी की विधुत लाइन गुजर रही थी। प्रारंभिक जांच में यह माना जा रहा है कि बोगी से केबल वायर टच थी। जिसके कारण बोगी में करंंट दौड़ रहा था ।

रेलवे ने इन्हें किया निलंबित
रेल्वे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्टेशन मास्टर विजय कुमार कुशवाहा, पॉइंटमैन नवीन गर्ग, संतोष कुमार मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं शासकीय रेल पुलिस जबलपुर ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें… जबलपुर: विधुत विभाग के अधिकारी से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता, केबिन से कुर्सी बाहर निकाल आवेदन चिपकाया


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News