जबलपुर : नर्मदा नदी में पूर्वजों का तर्पण करने पहुंचे परिवार की कार पानी में घुसी

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर के नर्मदा नदी में पूर्वजों का तर्पण करने पहुंचे सागर के एक परिवार की घाट किनारे खड़ी कार अचानक नदी में चली गई, एकाएक कार के चलने पर कार के अंदर बैठे 2 बच्चों ने बचाव के लिए आवाज लगाई और आसपास खड़े लोगों ने चलती कार से दोनों बच्चों को बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि हैंडब्रेक फेल होने से कार लुढकते हुए नर्मदा नदी में चली गई।

यह भी पढ़ें…. Dancers Attacked : दो बाइक सवार ने महिला डांसर्स को गर्म रॉड से पीटा, अश्लीलता फैलाने का लगाया आरोप

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से कार को पानी के बाहर निकाला। कार मालिक की लापरवाही के चलते घाट में बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस सहित घाट में मौजूद लोगों ने कार मालिक को फटकार लगाते हुए कहा कि कार ढलान में खड़ी कर आपने बच्चों को अंदर ही बैठा दिया। बच्चों ने हैंड ब्रैक हटा दिया। हादसे में बच्चों की जान के साथ घाट के नीचे बैठे अन्य लोगों की जान जा सकती थी। जानकारी के मुताबिक सागर निवासी आशुतोष दुबे एवं कमलेश दुबे पूर्वजों की तर्पण पूजा के लिए बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के छरउआ घाट सुबह-सुबह अपनी कार से पहुंचे थे। आशुतोष और कमलेश कार को घाट के उपर ढलान क्षेत्र में खड़ी कर नदी में तर्पण करने चले गए। पूजन के दौरान वह कार में अपने 2 बच्चों को बैठा गए थे। बच्चों ने कार में खेलते हुए हैंडब्रैक खोल दिया और कार चलते हुए नदी में समा गई। कार के कांच खुले तो आसपास खड़े लोगों ने बच्चों को कार के बाहर निकाल लिया।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur