जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर में एक मासूम के साथ जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया मे सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से 2 लोग एक मासूम के साथ मारपीट कर रहे हैं। मारपीट करने वाले दोनों युवक एसएफए में पदस्थ है, हालांकि मारपीट के दौरान जब सड़क स गुजर रहे लोगों ने दोनों जवानों को समझाने का प्रयास किया तो वह उन लोगों से ही उलझ पड़े, मासूम पर आरोप लगा है कि वह साइकिल चुरा रहा था जिसके कारण उन्होंने मारपीट की है। इस घटना के बाद आरोपियों के पकड़ने की जगह राँझी थाना पुलिस ने मासूम को ही थाने में बैठा लिया।
यह भी पढ़ें… धार : कारम डेम लीकेज मामला, स्थिति नियंत्रण में, मंत्री सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद
जानकारी के मुताबिक 10 साल का मासूम खानाबदोश है। मासूम पर आरोप है कि वह साइकिल चुरा रहा था और फिर उसी साइकिल को बेचने के लिए अपने माता-पिता को दे रहा था। जिस पर की स्कूटी में सवार होकर आए 2 लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। मासूम के साथ मारपीट की यह सीसीटीवी कैमरे में कैद होने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर करीब 12.45 बजे के लगभग रांझी स्थित एसएएफ बटालियन में पदस्थ आरक्षक अशोक थापा अपनी एक्टिवा से मस्ताना चौक पहुंचा था। उसके साथ उसका एक अन्य साथी बाइक में वह भी बटालियन में पदस्थ होना बताया गया है। दोनों अपने वाहन से उतरे और वहां खड़े एक सात वर्षीय मासूम के साथ लात-घूसों से मारपीट करने लगे। मारपीट से जब मन नहीं भरा तो जवान अशोक ने उसको उठा-उठाकर पटका जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
वायरल वीडियो के आधार पर जब मीडियाकर्मियों ने राँझी थाना प्रभारी से इस पूरे मामले में बातचीत करना चाही तो उन्होंने जानकारी देने की वजह अपना पल्ला झाड़ते हुए उन्हें वहा से चलता किया। एएसपी से इस पूरे मामले वीडियो को गंभीरता से लिया है और आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई भी की जाएगी।