जबलपुर। संदीप कुमरा शर्मा।
नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा शनिवार को केंद्रीय बजट पेश किया गया। इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और किसानों के लिए किए गए प्रावधानों से प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट नाखुश नजर आए। मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा है की केंद्रीय बजट निराशाजनक रहा है। उन्होंने कहा कि उम्मीद तो यह कर रहे थे कि इस बार नरेंद्र मोदी की सरकार रोजगार के साधन बढ़ाने के लिए बजट में कुछ प्रावधान करेगी, किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने का प्रावधान होगा, उद्योगों को मदद दी जाएगी, लेकिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा जो बजट पेश किया गया उसमें किसी को राहत नहीं मिली है। यह बजट बहुत ही निराशाजनक और देश की अर्थव्यवस्था को घाटे की तरफ ले जाने वाला बजट रहा है।