कांग्रेस के इमोशनल कार्ड पर मंत्रीजी का कटाक्ष, कहा- “जीत का कोई तय फॉर्मूला नहीं”

गोपाल भार्गव

जबलपुर, संदीप कुमार। “उपचुनाव के परिप्रेक्ष्य में किसी बड़े नेता के वारिस को ही टिकिट देने पर जीत मिले, यह फॉर्मूला काम करे जरूरी नहीं” यह कहना है प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का। प्रदेश की 4 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा टिकिट वितरण को लेकर खेले जा रहे इमोशनल कार्ड पर मंत्री गोपाल भार्गव ने ये कटाक्ष किया। उनका कहना था कि ऐसे कई उदाहरण रहे हैं जिसमें यह देखा गया कि जब जब भी किसी बड़े नेता के या फिर विजयी रहे प्रत्याशी के वारिसों को उपचुनाव में टिकिट दी गई तो हार का भी सामना करना पड़ा है, इसका ताजा उदाहरण आगर मालवा में भी देखने को मिला है।

MP School: स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग के निर्देश जारी, 26 जुलाई से लगेंगी कक्षाएं

Continue Reading

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।