जबलपुर//संदीप कुमार।
506 आर्मी बेस वर्कशॉप में आज दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में एक सैनिक की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन अन्य सैनिक घायल हो गए हैं। घटना के बाद आर्मी के अधिकारियों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज जारी है। चर्चा ये भी है कि जब लॉक डाउन था तो आखिर क्यों फैक्ट्री में सैनिकों से काम करवाया जा रहा था।
बताया जा रहा है कि आज दोपहर आर्मी के सैनिक पुरानी गनो को रिपेयरिंग कर रहे थे उसी दौरान बाजू में रख नाइट्रोजन सिलेंडर में अचानक आग लग गई और ब्लास्ट हो गया। हालांकि ब्लास्ट किस कंडीशन में हुआ इसकी अभी तक जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस की जांच में यह भी आ रहा है कि जब लॉक डाउन था तो आखिर क्यों फैक्ट्री में सैनिकों से काम करवाया जा रहा था। इधर घटना के बाद रांझी सीएसपी सहित पुलिस बल भी वर्कशॉप पहुंच गई। साथ ही सेना के अधिकारी भी इस घटना के बाद मौके पर थे। फिलहाल अब इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की बात की जा रही है।