MP School Time Changed : मध्य प्रदेश के स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर आ रही है। प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड, कोहरे और तापमान में गिरावट को देखते हुए जबलपुर के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। अब जिले के सभी स्कूल सुबह 9:00 बजे के बाद ही खुलेंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के अनुसार जिलेभर के स्कूल सुबह 9 बजे के पहले नहीं खोले जा सकेंगे। कलेक्टर दीपका सक्सेना के आदेश के बाद रविवार से स्कूल नए समय पर लगेंगे। यह निर्देश सीबीएसई, आईसीएसई और एमपी बोर्ड से जुड़े स्कूलों के लिए रहेगा। जिले में कोल्ड वेव का असर दिखा। रविवार और सोमवार को न्यूनतम तापमान में कुछ और गिरावट भी हो सकती है।
इन जिलों में स्कूल का समय बदला
- नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने भी निर्देश दिए है कि सभी शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, एमपी बोर्ड सहित सभी अन्य बोर्ड से सम्बद्ध सभी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना को देखते हुए नर्सरी से पांचवी तक के सभी स्कूल अब से सुबह 9 बजे से पहले नहीं खुलेंगे।
- गुरुवार को भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में शीत लहर एवं अत्यधिक सर्दी (ठंड) पड़ने के कारण छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये जिले के ऐसे समस्त शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, एमपी बोर्ड सहित सभी अन्य बोर्ड से सम्बद्ध सभी स्कूलों सुबह नौ बजे से पहले नहीं संचालित होंगी।
शीतलहर से गिरा पारा
प्रदेश के कई जिलों में कंपकंपाने वाली ठंड हो रही है और राजधानी भोपाल में तो सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। ठंड के सितम को देखते हुए मौसम विभाग में कई जगह पर पाला पड़ने और भयंकर ठंड होने का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश में लगातार बर्फीली हवाएं आ रही है, जिसकी वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शीतलहर से कई शहरों का तापमान गिर गया है। सुबह और शाम को कोहरा और ओस देखने को मिल रही है लेकिन दोपहर में भी सर्द हवाओं के चलने का दौर जारी है। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट