जबलपुर, संदीप कुमार| जीवन मे यातायात नियमों का पालन करना नितांत आवश्यक है। यातायात नियमों की कभी भी अनदेखी न करें, क्योंकि जिंदगी अनमोल है। संस्कारधानीवासियों से अनुरोध है कि वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करें। मुझे पूरी उम्मीद है कि ये जो यातायात जागरूकता माह है, उसका प्रभाव आम जनता पर न सिर्फ पडेगा बल्कि उस पर अमल भी किया जाएगा उक्त विचार 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगो को जागरूक करने हेतु रथ एवं पैदल रैली के आयोजन अवसर पर जबलपुर पहुंचे एडीजी डीसी सागर (पुलिस ट्रेनिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट) ने कहे|
इस दौरान वृहद पैदल रैली के साथ भोपाल पीटीआरआई से शहर पहुंचा अश्वमेघ यज्ञ सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा रथ को आईजी भगवत सिंह चौहान, पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा एवं परियोजना निदेशक सोमेश बांझल की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया|
रैली विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए भंवरताल गार्डन पहुंचकर समाप्त हुई। कार्यक्रम में एएसपी यातायात डॉ. संजय कुमार अग्रवाल, डीएसपी पंकज परमार, मधुकर चौकीकर, बीएस सलोकी, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, एनजीओ विजन के सदस्य, युवा ट्राफिक फोर्स एंव स्कूलों के विद्धार्थियों सहित एनसीसी/स्काउट गाईड के छात्र समेत पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल थे|