MPPEB: पुलिस भर्ती परीक्षा पर नई अपडेट, उम्मीदवार को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, पीईबी समेत 3 को नोटिस

Pooja Khodani
Updated on -
MPPEB mp police recruitment 2022

जबलपुर, संदीप कुमार।  मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा (MP Police constable recruitment exam 2022) के उम्मीदारों के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने पुलिस आरक्षक भर्ती को लेकर बड़ा फैसला किया है। हाईकोर्ट ने पुलिस आरक्षक भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) में कटनी उम्मीदवार को पुन: शामिल करने के निर्देश दिए है।अगली सुनवाई 28 जून को होगी।वही इस मामले में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, एडीजीपी और एआईजी भोपाल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

​SSC Recruitment 2022: 700 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, 13 जून लास्ट डेट, जानें आयु-पात्रता

दरअसल, कटनी निवासी अंकित कुमार दुबे ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता वंदना त्रिपाठी ने बताया कि वह लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 10 मई 2022 को फिजिकल टेस्ट के लिए पहुंचा था लेकिन बिना शेड के घंटों धूप में इंतजार के बाद नंबर आने और प्रतिकूल मौसम स्थिति के चलते उसका प्रदर्शन बिगड़ गया था, इसलिए उसे एक मौका और मिलना चाहिए।इस दौरान अधिवक्ता वंदना त्रिपाठी की ओर से यह दलील भी दी गई कि उसी दिन सागर में एक प्रतिभागी की मौत हो गई थी, जबकि जबलपुर में 12 मई को हुए टेस्ट में भी एक उम्मीदवार की मौत हो गई थी।

इसके बाद पीईबी ने 13 मई को होने वाले फिजिकल टेस्ट को 6 जून के लिए स्थगित कर दिया गया था, इसलिए याचिकाकर्ता को उसमें शामिल होने की अनुमति दी जाए। न्यायमूर्ति मनिंदर सिंह भट्टी की ग्रीष्म अवकाशकालीन एकलपीठ ने अंतरिम राहत देते हुए टेस्ट के रिजल्ट को याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन कर दिया और फिजिकल टेस्ट के दिन अगले शारीरिक दक्षता परीक्षा में याचिकाकर्ता को पुन: शामिल करने के निर्देश दिए। वही इस मामले में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, एडीजीपी और एआईजी भोपाल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मिलेगा संशोधित वेतनमान का लाभ, खाते में 3500 तक बढ़कर आएगी सैलरी

बता दे कि मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट यानि शारीरिक दक्षता परीक्षा 3 जून 2033 से पुन शुरू हो गई है जो 25 जून 2022 तक आयोजित की जाएगी। इस संबंध में हाल ही में पुलिस मुख्यालय भोपाल (MP Police Headquarters) में पदस्थ पुलिस उप महानिरीक्षक (चयन/भर्ती)ललित शाक्यवार ने आदेश जारी करते हुए परीक्षा केंद्र प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि पुलिस आरक्षक (जीडी) एवं रेडियो भर्ती वर्ष 2020 -21 की द्वितीय चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा अब 3 जून 2022 से 25 जून 2022 तक पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

गौरतलब है कि इस परीक्षा में 6 हजार पदों के उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट होना है। पीईबी ने आरक्षक भर्ती के लिए 8 जनवरी से 17 फरवरी तक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी। जिसका रिजल्ट 24 मार्च को घोषित किया गया था। 6 हजार पदों के लिए 5 गुना अधिक उम्मीदवारों को क्वालिफाई किया गया। इनकी संख्या 31 हजार 208 है।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News