जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर के गोरखपुर इलाके में एक व्यक्ति के खाते से लाखों रुपए ट्रांसफर हो गए। यह देखकर व्यक्ति सकते में आ गया और उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने तो एसबीआई का हेल्प लाइन नंबर पर कॉल किया था। लेकिन उनके अकाउंट से रुपए निकल गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है। पुलिस ने मुताबिक रामनगर रामपुर गोरखपुर निवासी कुसला मुरलीधर का नया गांव स्थित एसबीआई बैंक में खाता है। उसका नेट बैंकिंग बंद हो जाने पर उन्होंने 14 नवंबर को गूगल पर सर्च करने पर एसबीआई हेल्प लाइन नंबर मिला, जिसपर कॉल किया, तो बात करने वाले ने उनसे कई जानकारियां मांगी, विश्वास करके उनको वह सारी जानकारी दे दी। इसके बाद से उनके खाते से दो बार में 1 लाख 66 हजार रुपए निकले और दूसरे के खाते में ट्रांसफर हो गए।
MP Board : 6वीं से 8वीं तक के पाठ्यक्रम में हुई कटौती, नवीन सिलेबस जारी
गूगल पर सर्च करने पर आते है ठगों के नंबर
यह पहला मामला नहीं है, जब किसी ने गूगल पर किसी बैंक का हेल्प लाइन नंबर मांगा हो और उसके साथ ठगी हुई है, पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके है। राज्य साइबर निरीक्षक विपिन ताम्रकार ने बताया कि कंपनियों के रजिस्टर्ड वेबसाइट से डायरेट नंबर ले। गूगल से कस्टर केयर का नंबर नहीं लें। इस तरह से समस्याओं का निराकरण करें और किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बच सकते है।