बकरा बाजार में सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां, संक्रमण का बढ़ा खतरा

जबलपुर| संदीप कुमार| मुस्लिम का मुख्य पर्व बकरीद माना जाता है| इस पर्व में भी कोरोना वायरस के चलते मुस्लिम समुदाय के लोग बकरीद पर्व में बकरा खरीदने के लिए बाजार में उमड़े। कोरोना वायरस के चलते लगे लॉक डाउन और उसके बाद सोशल डिफेंस ने जबलपुर के बकरा बाजार को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।

लॉक डाउन के बाद भी बकरा बाजार में लगी भीड़
कोरोना वायरस के कारण जबलपुर में लॉकडाउन लगा हुआ है इसके अलावा शासन के दौरान निर्देश है कि सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जाए पर जबलपुर के मादार टेकरी से लेकर चार खंबा तक लगे बकरा बाजार में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई। लोग खुलकर बाजार में उतरे और ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया और ना ही लोगों ने मास्क पहना। कहा जा सकता है कि यहां पर इन लोगों की लापरवाही से आने वाले समय में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बड़ी संख्या में फैल सकता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News