अब निर्वाचन ड्यूटी से केंद्र शासन के कर्मचारियों को मुक्त कर उनके स्थान पर राज्य शासन के कर्मचारियों को किया गया नियुक्त

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) हाई कोर्ट के एक रिट याचिका में निर्देशानुसार केंद्र शासन के कर्मचारियों को स्थानीय निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया के मुताबिक उच्च न्यायालय के इस निर्देश के परिपालन में निर्वाचन ड्यूटी से केंद्र शासन के कर्मचारियों को मुक्त कर उनके स्थान पर राज्य शासन के कर्मचारियों को मतदान दलों में नियुक्त किया जायेगा।

यह भी पढ़े…IBPS Clerk Recruitment 2022: क्लर्क के 6035 पदों के लिए आज से आवेदन शुरू, ऐसे करे अप्लाई

मतदान दलों में शामिल किये जा रहे राज्य शासन के इन कर्मचारियों के ड्यूटी आदेश एवं प्रशिक्षण आदेश शनिवार 2 जुलाई और रविवार 3 जुलाई को उनके कार्यालयों में पहुँचाये जायेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कार्यालय प्रमुखों को शनिवार और रविवार के अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुले रखने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़े…Google सर्च में भारतीय लड़कियां सबसे ज्यादा ढूंढती हैं ये चीज, गूगल की रिपोर्ट में खुलासा

उन्होंने कहा है कि कार्यालय प्रमुखों को जिम्मेदार कर्मचारी की उपस्थिति कार्यालय में सुनिश्चित करना होगी ताकि ड्यूटी आदेश प्राप्त करने के साथ ही सम्बंधित कर्मचारी को समय पर उनकी तामीली भी कराई जा सके । शनिवार और रविवार को कार्यालय बंद पाये जाने की स्थिति में कार्यालय प्रमुख को कार्यवाही की चेतावनी भी उप जिला निर्वाचनअधिकारी ने दी है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News