जबलपुर। प्रदेश में जिस तरह से डेंगू और चिकिन गुनिया ने पैर फैलाए थे खासकर जबलपुर में उसको देखते हुए चुनाव करवाने वाली पोलिंग पार्टी भी अपने स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। यही वजह है कि जिला निर्वाचन अधिकारी छवि भारद्राज ने इस बार पोलिंग पार्टी को दी जाने वाली चुनाव सामग्री में अन्य चुनाव सामग्रीयों के साथ साथ मच्छरों से बचने के लिए मच्छरों से बचने की दवाएं और मॉस्किटो क्वायल की व्यावस्था की है।
दरअसल, हाल ही में जबलपुर जिले में ड़ेगूँ और चिकिनगुनिया से कई लोग बीमार हुए थे। जिसके चलते चुनाव करवाने वाले मतदान कर्मी भी अपने स्वास्थ्य के लिए चिंतित हैं यही वजह है। जिला निर्वाचन अधिकारी की माने तो मतदान करवाने वाले कर्मीयों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका ख्याल रखा गया है। और यही वजह है कि साबुन-टाविल सहित मच्छरों से बचने के लिए आड़ोमास और मॉस्किटो क्वायल भी रखी गई है। हालांकि कुछ ऐसे मतदान कर्मी थे जो कि अपने स्वास्थ्य और मच्छरों की दहशत को देखते हुए पहले से ही अपने साथ काइल ओड़ोमास रखे हुए है।