लाखों की थी सूचना, जुए के फड़ पर मिले सिर्फ 42 हजार, 10 जुआरी गिरफ्तार

जबलपुर| क्राइम ब्रांच को आज शाम मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम घाना-लाल पुल के पास जंगल में ग्राम रिठौरी निवासी बलराम पटेल के द्वारा ताश पत्तो की हार जीत पर रूपयेा का दांव लगाकर जुआ खिलवाया जा रहा है । मुखबिर ने ये भी बताया कि जुआ लाखो रु का है। इसके आधार पर एसपी अमित सिंह निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक अपराध देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सूबेदार योगेश चैकसे, एवं पुलिस लाईन की टीम के द्वारा घेराबंदी करते हुये योजनाबद्ध तरीके से पतासाजी करते हुये मुखबिर के बताये हुये स्थान पर दबिश दी गयी तो जुआरियो के अलावा जंगल में पाॅलीथीन,तिरपाल रस्सी से पेडों में बांधकर नीचे दरी बिछाकर, बल्फ की रोशनी में जुआ खेलते हुये लोग दिखे। 

पुलिस की कार्यवाही के दौरान जुआ खेल रहे जुआरियों में भगदड मच गयी। जिन्हें पकडा गया तो उन्होंने अपना नाम पता पूछने पर अशोक यादव, लारेंस राव, अनवर अंसारी सभी निवासी घाना, विपिन निवासी मानेगाॅव रांझी, शिवलाल निवासी तिघरा खमरिया, प्रदीप चक्रवर्ती निवासी सोनपुर, सचिन महोबिया निवासी सोनपुर, रामकुमार धुर्वे निवासी टाईप टू खमरिया, अमन चैधरी निवासी घाना, बलराम पटेल निवासी रिठौरी बताये, फड़ से नाल की पेटी, फड एवं जुआडियों के कब्जे से नगद 42 हजार 230 रूपये एवं 10 मोबाईल, 1 चाईना बल्फ जप्त करते हुये थाना खमरिया में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। 

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News