अक्षय तृतीया पर हो रही थी नाबालिक बच्ची की शादी, पुलिस ने मारा छापा

police-raid-on-baal-vivaah-in-jabalpur

जबलपुर। आपने अकसर देखा होगा कि माँ बाप अपनी लाडली को डोली में बैठने कितने सपने संजोती है और उन्ही सपनों को पूरा करने कई बार बाल विवाह जैसे कदम उठा वह अपनी लाड़ो के भविष्य से खिलवाड़ करने से भी नहीं चूकते है। ऐसा ही एक मामला सामने आया जबलपुर में। जहां अक्षय तृतीया के मौके पर एक परिवार अपनी बेटी की कच्ची उम्र में शादी करवाने जा रही थी। लेकिन इसी बीच महिला बाल विकास विभाग को इस शादी की भनक लग गई।  मौके पर पहुंची पुलिस और महिला बाल विकास के अधिकारियो ने परिजनों को समझाइश देते हुए डोली उठने से पहले ही नाबालिग की शादी रुकवा दी।

अक्षय तृतीया में नाबालिक विवाह न हो इसके लिए जबलपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद है। आज महिला बाल विकास को सूचना मिली कि शहर के सिंधी कैम्प के पास एक नाबालिक बच्ची का विवाह किया जा रहा है जिसकी सूचना पर हनुमानताल थाना पुलिस के स्टाफ सहित महिला बाल विकास की टीम मौके पर ���हुँच कर नाबालिक बच्ची का विवाह रुकवाया। हालांकि परिजनों ने विवाह के लिए पुलिस के सामने तमाम हथगंडे अपनाए पर उनकी एक न चली। जांच के दौरान महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी श्रद्धा चौकसे ने बताया कि नाबालिक बच्ची मूलतः दमोह की रहने वाली है और जबलपुर में उसका ननिहाल है जहाँ से विवाह किया जा रहा था।


About Author
Avatar

Mp Breaking News