बाजार पर चढ़ा चुनावी रंग, महिलाओं में ‘मोदी साड़ी’ का क्रेज

Published on -

जबलपुर|  2019 के लोकसभा चुनाव के मौके पर बाज़ार भी राजनीति के रंग मे दिख रहे है। जबलपुर के मुख्य बाज़ारो मे आई मोदी साड़ियाॅ इन दिनो चर्चा के साथ साथ महिलाओ के बीच खासी ट्रेंडिंग हो रही है। इन मोदी साड़ियो मे सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक समेत स्वच्छता अभियान की झलक देखी जा सकती है। वाकई महौल पूरी तरह चुनावी हो गया है , घर दफ्तर मे चाय की चुस्कियाॅ हो या फिर सार्वजनिक स्थानो पर आम लोगो की जमघट ….हर ओर मोदी समेत राहुल गाॅधी को लेकर चर्चा जारी है।

बात जबलपुर की करे तो यहाॅ मुख्य बाज़ारो मे पहनावे मे भी सियासी रंग चढ़ गया है। मोदी राहुल की जैकेट के बाद अब महिला परिधानो मे भी सियासी चेहरे ने जगह बना ली है। इन दिनो मोदी साड़िया महिलाओ के आकर्षण का केन्द्र बन गई है। दुकानो मे महिलाए इस स्पेशल एडिशन साड़ियो की खरीदी मे बेहद दिलचस्पी दिखा रही है। मोदी साड़ी खरीदने वाली महिला ग्राहको मे विशेष तौर पर मोदी समर्थित महिलाओ मे साड़ी को खरीदने का खासा उत्साह है। सभी को साड़ियो के प्रिंट के साथ साथ मोदी की कार्यशैली बेहद पसंद आ रही है यही वजह है कि वे मोदी साड़ियो को खरीद रही है। मोदी साड़ियो को बेचने वाले दुकानदार की माने तो चुनावी मौसम मे इस तरह का स्टाॅक आता है जो बेहद कम समय के लिए रहता है। खास बात ये है कि मोदी साड़ियो का स्टाॅक सिर्फ 2 दिन पहले आया है लेकिन डिमांड और रिस्पांस देखकर लगता है कि जल्द साड़ियो का स्टाॅक खत्म हो जाएगा।

 

 

 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News