कन्या विवाह राशि कम होने पर शुरू हुई राजनीति, पूर्व मंत्री ने शिवराज सरकार पर कसा तंज

जबलपुर, संदीप कुमार
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना में 51 हजार रुपयों की राशि देने से शिवराज सरकार के इंकार के बाद सियासत तेज हो गई है| प्रदेश के पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि वो बदले की राजनीति कर रहे हैं|

लखन घनघोरिया ने कहा कि सीएम शिवराज, कमलनाथ सरकार की जनहितैषी योजनाओं को बंद कर रहे हैं जिसका ख़ामियाजा उन्हें आने वाले उपचुनावों में उठाना पड़ेगा| कमनलाथ सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री रहे लखन घनघोरिया ने कुछ आंकड़े भी पेश करते हुए शिवराज सरकार के मंत्रियों पर झूठ फैलाने के आरोप लगाए हैं| लखन घनघोरिया ने दावा किया है कि बीती शिवराज सरकार के आखिरी साल में कुल 41 हजार सामूहिक विवाह हुए थे जबकि कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में 75 हजार 464 शादियां हुईं जिसमें 44 हजार 781 शादियों में कमलनाथ सरकार ने 228 करोड़ रुपयों की राशि जारी कर दी थी|

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News