Jabalpur News : साइबर ठगी की वारदातों में लगातार तेजी आ रही है, साइबर ठग नई ट्रिक डिजिटल अरेस्ट के जरिये लोगों की गाढ़ी कमाई को पलभर में अपने कब्जे में करने लगे हैं व्यक्ति समझ नई नहीं पाता कि ये सब कैसे हो गया और जब उसे होश आता है तब तक उसका पैसा वो खुद ही ट्रांसफर कर चुका होता है, लेकिन जबलपुर के एक स्कूल के प्रिंसिपल ने बड़ी ही सूझबूझ से उनके साथ होने वाले फ्रॉड से खुद को बचा लिया
दरअसल जबलपुर के शहपुरा में स्थित सीएम राईज़ स्कूल के प्रिंसिपल बाल पाण्डेय को पाकिस्तान के एक नंबर से ये कहते हुए वॉट्सएप कॉल आया कि उनके बेटे को रेप केस में आरोपी पाया गया है, पुलिस अधिकारी की डीपी लगाकर किए गए इस वॉट्सएप कॉल में प्रिंसिपल को ये कहते हुए धमकाया गया कि अगर वो अपने बेटे को जेल जाने से बचाना चाहते हैं तो बताए गए नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर दें।
प्रिंसिपल ने इस तरह ठगों को दिया झांसा
प्रिंसिपल को जब डिजिटल अरेस्ट का शक हुआ तो उन्होंने दूसरे फोन से अपनी पत्नी से अपने बेटे को कॉल लगवाया, कॉल करने पर जब बेटे के सकुशल होने की जानकारी मिल गई तो उनका शक यकीन में बदल गया, अपने बेटे की सलामती बताते ही साइबर ठगों ने प्रिंसिपल को लगाया वॉट्सएप कॉल काट दिया।
पुलिस कर रही प्रिंसिपल की प्रशंसा, मामले को जाँच में भी लिया
हालांकि प्रिंसिपल ने शहपुरा थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी है और पुलिस उनकी जागरुकता की तारीफ करते हुए मामले की जांच कर रही है। आप भी इस तरह सूझबूझ दिखाते हुए होश में रहते हुए साइबर ठगों से बच सकते हैं।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट