ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों पर दिखाई सख्ती, नंबर प्लेट पर कुछ और लिखा तो होगी कार्रवाई

जबलपुर। जबलपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए जबलपुर पुलिस बीते एक साल से लगातार प्रयास कर रही है हालात जस के तस बने हुए है।कार्यवाही में ट्रैफिक पुलिस ने अभी तक एक करोड़ रु से ज्यादा का चालान वसूल कर चुकी है फिर भी वाहनों में लापरवाही वही की वही है।आज भी ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान के अंतर्गत शहर में यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई जो कि बेतहरीब तरीके से अपने वाहनों में नम्बर लिखे हुए है।आज की कार्यवाही में ट्रैफिक पुलिस ने पाया कि कई वाहनों में रजिस्ट्रेशन नंबर तक अंकित नहीं है इतना ही नही कई गाड़ियों में तो अधूरे नंबर तक दर्ज है या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर को डिजाइन में डाला गया है जो परिवहन की गाइडलाइन के पूरी तरह से विपरीत है।यातायात पुलिस ने अब ऐसे वाहनों के खिलाफ मुहिम छेड़ते हुए वाहनों के मालिक अथवा चालक के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करना शुरू कर दी है।ट्रैफिक पुलिस वाहनों के मालिको के साथ साथ गाडियो में नंबर लिखने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही करने की तैयारी में है जो कि डिजाइन दार नंबर लिखते है।बीते 2 दिनों के भीतर ट्रैफिक पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहनों पर चलानी कार्यवाही की है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News