जबलपुर, संदीप कुमार| मदन महल रेलवे स्टेशन के अंडर ब्रिज की लंबाई बढ़ाई जानी है लिहाज़ा इसको देखते हुए पश्चिम मध्य रेल्वे ने आगामी 90 दिनों के लिए अंडर ब्रिज को बंद कर दिया है जिसके चलते अब ना सिर्फ मदन महल बल्कि अन्य रोडो में भी यातायात का दबाव बढ़ेगा ऐसे में कई जगह जाम की भी स्थिति बनेगी इससे निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी कर ली है।
अंडर ब्रिज की बड़ाई जानी है लंबाई….
मदन महल रेलवे स्टेशन का विस्तार करने के लिए पश्चिम रेल में मदन महल अंडर ब्रिज की लंबाई बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे कि लगभग 10 मीटर तक यह लंबाई बढ़ाया जाना है जिसको लेकर मंगलवार से अंडर ब्रिज का काम शुरू होना है ऐसे में आगामी 90 दिनों के लिए यह अंडरब्रिज बंद हो जाएगा इस दौरान वाहनों की आवाजाही पर पूर्णता प्रतिबंध भी रहेगा।
पश्चिम मध्य रेलवे सभी पालतेफार्मो का कर रहा है विस्तार……
पश्चिम मध्य रेलवे इन दिनों सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म का विस्तारीकरण करने में लगा हुआ है इसी क्रम में मदन महल रेलवे स्टेशन को भी बढ़ाया जा रहा है इसी कार्ययोजना में प्लेटफार्म नंबर एक को चौड़ा करने के लिए रेलवे अंडर ब्रिज की लंबाई तकरीबन 8 से 10 मीटर तक बढ़ाई जानी है जिसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने आगामी 90 दिनों के लिए मदन महल अंडरब्रिज को बंद कर दिया है।
राज्य शासन से रेल्वे ने ली अनुमति…..
पश्चिम मध्य रेलवे ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी जो कि उसे मिल गई है, ऐसे में अब मदन महल अंडरब्रिज को चौड़ा करने के लिए आगामी 90 दिनों तक रास्ते को बंद कर दिया गया है।जानकारी के मुताबिक ब्रिज की चौड़ाई ही नहीं सिर्फ लंबाई को भी बढ़ाना जरूरी है इस काम को करने के लिए 2 माह पूर्व से ही सर्वे चल रहा था खास बात यह है कि ब्रिज की लंबाई बढ़ाने के लिए रेलवे के पास पर्याप्त जगह है और उसे किसी भी निर्माण कार्य को तोड़ना नहीं पड़ेगा।