बदहाल है राकेश सिंह का गोद लिया गांव, ग्रामीणों को नहीं पता सांसद का नाम

Avatar
Published on -
Rakesh-Singh's-adopted-village-is-not-developed-in-five-year-

जबलपुर| प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपने सभी सांसदों से आव्हान किया कि सभी अपने अपने संसदीय क्षेत्र में एक गाँव को गोद लेकर उसे विकसित करे। जबलपुर सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने भी बरगी विधानसभा में स्थित कोहला गांव को गोद लिया। राकेश सिंह ने शुरुआती दौर में तो गाँव का हालचाल जाना कुछ योजनाओं का क्रियान्वयन भी किया।पर जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे सांसद राकेश सिंह अपने गोद लिए गाँव को भूलते गए। बीते पाँच सालों के दौरान कोहला गांव का विकास सिमट कर रह गया।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और जबलपुर सांसद राकेश सिंह के द्वारा गोद लिया गाँव कोहला आज भी मूलभूत सुविधाओं से महरूम है। कहने को सड़के,बिजली और पानी की व्यवस्था तो गई पर जमीनी स्तर पर ग्रामीणों के लिए वो न के बराबर।गाँव मे सड़क तो बनी पर भ्रष्टाचार के चलते चंद सालों में ही खराब हो गई।गाँव मे बिजली के खंभे तो लगे है पर लाइट दिन में कभी कभी ही दर्शन देती है।गाँव का शिक्षा का स्तर भी बेहद गिरा हुआ है।गाँव मे स्कूल तो 10 वी तक है पर 8,9 और 10 में पढ़ने वाले छात्रों से सही ढंग से अपना नाम तक लिखते नही आता है।10 क्लास में पड़ने वाले 50 छात्रों में से सिर्फ 1 या 2 छात्र बमुश्किल पास हुए।इस सबके बीच बात ये सामने आ रही है कि क्लास 6 से 10 के बीच मात्र 2 शिक्षक है जो कि ज्यादातर समय अपने कामो में व्यस्त रहते है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News