MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के शोधकर्ताओं ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बिखेरी अपनी चमक

Written by:Sushma Bhardwaj
डॉ स्तुति शर्मा (प्रिंसिपल इंवेस्टिगेटर ) और डॉ. आर. शिव रामकृष्णन (को-इंवेस्टिगेटर ) की परियोजनाओं के शोधकर्ताओं ने 5 से 7 अक्टूबर 2025 तक राजस्थान के उदयपुर में आयोजित 10वे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन "ग्लोबल रिसर्च इनिशियटिव्स फॉर एग्रीकल्चर एंड अलाइड सांइसेज" में भाग लिया।
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के शोधकर्ताओं ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बिखेरी अपनी चमक

Researchers from Jawaharlal Nehru Agricultural University, Jabalpur on the international stage

कुलपति डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय शिक्षण, अनुसंधान एवं विस्तार के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (जे.एन.के.वी.वी.), जबलपुर के शोधकर्ताओं ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ‘अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया है।

डॉ स्तुति शर्मा और डॉ. आर. शिव रामकृष्णन की परियोजनाओं के शोधकर्ताओं ने किया नाम रोशन 

इसी कड़ी में कृषि महाविद्यालय, जबलपुर के डॉ स्तुति शर्मा (प्रिंसिपल इंवेस्टिगेटर ) और डॉ. आर. शिव रामकृष्णन (को-इंवेस्टिगेटर ) की परियोजनाओं के शोधकर्ताओं ने 5 से 7 अक्टूबर 2025 तक राजस्थान के उदयपुर में आयोजित 10वे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन “ग्लोबल रिसर्च इनिशियटिव्स फॉर एग्रीकल्चर एंड अलाइड सांइसेज” में भाग लिया। डॉ. शिखा उपाध्याय ने अपने शोध विषय “कृषि-मॉफोलॉजिकल इवैल्सूएशनऑफ अलसी जर्मप्लाजम फॉर डीयूएस टेस्टिंग एंड जेनेटिक वेरीएबिलिटी असेसमेंट” पर पोस्टर प्रसुति दी, जिसके लिए उन्हें “बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन ” पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं, प्रशांत नामदेव ने “स्ट्रगेथेनिंग एग्रो -बायोडायवर्सिटी एंड फार्मस राइट्स थ्रू कंज़रवेशन ऑफ इंडीजीनस वैराइटीज़ इन मध्य प्रदेश” विषय पर मौखिक प्रस्तुति दी ‘और “बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन ” का खिताब जीता।

मिले कई पुरुस्कार 

वही मोनिका पटेल ने “फेनोटाइपिक डिसेक्शन ऑफ साइसर एरीटिनम जर्मप्लाज्म फॉर ड्यूरेवल रजिसेंश टू फ्यूसेरियम ऑक्सीस्पोरम” पर पोस्टर प्रस्तुति दी जिसके लिए उन्हे “बेस्ट पोस्टर प्रेटेशन” पुरुस्कार से सम्मानित किया किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कै कुलपति डॉ.प्रमोद कुमार मिश्रा डॉ. धीरेन्द्र खरे, अधिष्ठाता कृषि संकाय, संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. जी. के. कोतू एवं डॉ. अनिता बब्बर, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, जबलपुर ने शोधकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएँ दीं। यह उपलब्धि जे.एन.के.वी.वी. के शोध एवं नवाचार क्षेत्र में एक महत्पूर्ण मानी जा रही है और सतत कृषि तथा किसानों के अधिकारों के संरक्षण के प्रयासों में प्रेणास्रोत साबित होगी।