जबलपुर में फिर हुई दिन दहाड़े लूट, बाइक सवार दो युवकों ने कट्टा अड़ाकर लूटे 50 हजार

जबलपुर, संदीप कुमार| जबलपुर (Jabalpur) के त्रिपुरी सुंदरी मंदिर के पास आज दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया| घटना जिलेटिन फैक्ट्री में कार्यरत एक कर्मचारी के साथ हुई है| आरोपियो ने कट्टे की नोक पर कर्मचारी से पचास हजार रु की लूट (Loot) की और फिर फरार हो गए। इधर भेड़ाघाट थाना पुलिस (Police) ने अज्ञात लूटेरो के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

अचानक पहुँचे कर्मचारी के पास लूटेरे
जिलेटिन फैक्ट्री में काम करने वाले गंगा नगर निवासी उमेशचंद्र तिवारी आज दोपहर भेड़ाघाट स्थित यूनियन बैंक गए और वहां से उन्होंने 50000 रु निकाला और वापस स्कूटी में सवार होकर घर आने लगे, उमेश चंद तिवारी जैसे ही त्रिपुर सुंदरी मंदिर के पास पहुंचे तभी अचानक बाइक में सवार होकर दो युवक उनके पास आए और पीछे से कट्टा अड़ाकर रु से भरा बैग छीन कर फरार हो गए|

कर्मचारी करता रहा शोर पर किसी ने नहीं की मदद
अचानक से कट्टा अड़ाकर उमेश तिवारी के पास पहुंचे दोनों लुटेरे न सिर्फ रु लेकर भाग गए बल्कि उनकी गाड़ी की चाबी भी ले गए,इस दौरान जब रुपए से भरा बैग छीनकर भाग रहे थे उस दौरान मदद के लिए उमेश चंद तिवारी ने चीख-पुकार की पर स्थानीय राहगीरों में से किसी ने भी उसकी मदद नहीं की लिहाजा बाइक सवार दोनों आरोपी शहपुरा तरफ भाग निकले|

सूचना के बाद बैंक पहुंची पुलिस खंगाला जा रहा है सीसीटीवी फुटेज
पीड़ित उमेश चंद तिवारी ने अपने साथ हुई लूट की घटना की शिकायत भेड़ाघाट थाने में की जिसके बाद सीएसपी रवि चौहान सहित थाने का बल बैंक पहुंचा और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा के आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसको जरा भी भनक नहीं लगी कि कोई लुटेरे उसका पीछा कर रहे हैं वही उमेश चंद तिवारी ने बताया कि वह लुटेरों को नहीं पहचानता। इधर पुलिस में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News