जबलपुर में चौंकाने वाला मामला आया सामने, डेंगू के बाद मरीज को हुआ ब्लैक फंगस !

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) में कोरोना-डेंगू (Corona-Dengue) के बाद अब एक बार पुनः ब्लैक फंगस (Black Fungus) ने अपने पैर जमाना शुरू कर दिया है। जबलपुर में आज डेंगू से बीमार एक युवक को ब्लैक फंगस होने का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि संभवतः यह मध्यप्रदेश (MP) में पहला मामला है जब कोई डेंगू से पीड़ित व्यक्ति ब्लैक फंगस से बीमार हुआ हो।

यह भी पढ़ें…Neemuch Accident: मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 16 घायल, 4 गंभीर

जानकारी के मुताबिक एक युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। जहाँ उसकी प्लेटलेट्स तो नॉर्मल थी पर आंखों के निचले हिस्से में मवाद भर गया है। जिसे अब ईएनटी विभाग के डॉक्टर दूरबीन विधि से ऑपरेशन कर उसे बाहर निकालेंगे। बताया जा रहा है कि इस तरह की बीमारी देखकर जबलपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर भी हैरान रह गए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur