सख्ती के बावजूद हो रही अवैध हथियारों की सप्लाई, तीन शातिर बदमाश धराये

Avatar
Published on -
supply-of-illegal-weapons-three-arrested

जबलपुर| लोकसभा चुनाव में सतर्कता ओर निगरानी बरतने के बाद भी अवैध हथियारों का जबलपुर में आ��ा लगातार जारी है। अधारताल थाना पुलिस ने आज तीन शातिर अपराधीयो से पिस्टल, कारतूस सहित धारदार हथियार बरामद किए है। पुलिस गिरफ्त में आए तीनो ही आरोपी शातिर अपराधी है जिन पर दर्जनों मामले दर्ज है।

दरअसल, जबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संजीव उईके को मुखबिर से सूचना मिली कि राहुल ठाकुर, विवेक पांडे उर्फ चूहा ओर शुभम मिश्रा पिस्टल ओर बका लेकर घूम रहे है और किसी अपराध को अंजाम देने की फिराक है।इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर अवैध हथियार जप्त किए।हम आपको बता दे कि आरोपी राहुल ठाकुर के विरुद्ध हत्या सहित आधा दर्जन अपराध , एवं आरोपी विवेक पांडे उर्फ चूहा के  विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित करीब एक दर्जन अपराध  तथा शुभम मिश्रा के विरुद्ध शहर के विभिन्न थानो में अवैध वसूली सहित एक दर्जन से अधिक मामले विचाराधीन हैं। उपरोक्त तीनो आरोपियों की थाना अधारताल में पूर्व से अवैध वसूली के पंजीबद्ध प्रकरण में लगातार तलाश की  जा रही थी।चुंकि तीनो ही आरोपी शातिर बदमाश है इनके विरुद्ध धारा 110 जा फौ के तहत कार्यवाही की जाकर तीनो को परिशांति बनाये रखने हेतु बाउण्ड ओवर कराया गया था, उपरोक्त तीनों आरोपीयो के द्वारा बाउण्ड ओवर का उल्लघन किये जाने से धारा 122 जा.फौ के तहत  प्रकरण तैयार कर  न्यायालय पेश किया गया है ।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News