पैदल जा रही महिला का पर्स छीनकर बदमाश फरार, घटना सीसीटीवी में कैद

Atul Saxena
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार।  अपराधियों की गढ़ बन चुकी संस्कारधानी में अब सड़क पर चले वाला आम जन भी सुरक्षित नहीं है, ताजा मामला अधारताल थाना के धनी की कुटिया के पास का है जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने पलक झपकते ही एक महिला का पर्स लूट लिया, बताया जा रहा है कि महिला के पर्स में करीब 40000 रु थे जिसे  दो अज्ञात बाइक सवारों ने छीन कर भाग गए।  बदमाशों का यह कारनामा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसके बाद अब अधारताल थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि घमापुर निवासी मीना राणा की अधारताल के पास पार्लर है उसी के पास उनकी मां आशा देवी की जनरल स्टोर की दुकान भी है, मंगलवार की रात जब दुकान बंद करने के बाद वह घर जा रही थी तभी रास्ते में उनकी गाड़ी खराब हो गई इस कारण वे पैदल अधारताल मेन रोड तरफ जाने लगी।

ये भी पढ़ें – नाबालिग रेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे राहुल, गाड़ी में बिठाकर की बात

धनी की कुटिया के पास अचानक ही बाइक पर दो बदमाश सवार होकर उनके पास पहुंचते हैं और मीना का पर्स लूटकर फरार हो जाते हैं मीना के अनुसार पर्स में 40000 रु थे।  इधर पीड़ित महिलाओं की शिकायत के बाद अधारताल थाना पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया जिसमें बाइक सवार की करतूत सामने आई है फिलहाल अब अधारताल थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें – 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, फिर बढ़ेगा DA! इतनी हो जाएगी सैलरी


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News