Jabalpur BSP News : पाटन थाने के अंतर्गत ग्राम डूडी में प्रचार के दौरान बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी और उनके साथी कार्यकर्ताओं को ग्रामीणों के बाद जान बचाकर भागना पड़ा। हालांकि हमलावर कौन थे इस बात का अब तक पता नहीं चला है लेकिन प्रत्याशी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
युवक ने तराज़ू का बाँट फेंक कर मारा
जानकारी के मुताबिक प्रत्याशी तान सिंह ठाकुर रविवार की दोपहर चुनावी प्रचार प्रसार के लिए जब डूडी पहुंचे तो उन्हें वहां काफी लोग मिले। इसी बीच सड़क पर दो युवकों को लड़ते हुए देखकर प्रत्याशी और उसके कार्यकर्ता एक जगह रुक गए, लड़ने वाले युवकों में से एक के हाथ में तराजू का बांट था दूसरे के हाथ डंडा था। तान सिंह और उनके साथी जैसे ही रुके युवक ने एकाएक फेक कर तराजू का बांट मारा जो एक कार्यकर्ता के सर पर जाकर लगा, इसके बाद बहसा बासी हुई जिसको लेकर गांव वालों से प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं का विवाद बढ़ गया।
ग्रामीणों ने किया हमला
विवाद बढ़ने के बाद ग्रामीणों ने मिलकर तान सिंह और उनके कार्यकर्ताओं पर हमला किया जिसमें यह लोग जैसे तैसे अपनी जान बचाकर वहां से निकले। तान सिंह ठाकुर ने इस मामले की शिकायत पाटन थाने में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट