विवेक तंखा ने दाखिल किया नामांकन, बोले-जबलपुर की प्रॉब्लम को हम चेलेंज मानकर पूरा करेंगे

vivek-tankha-filled-nomination-in-jabalpur

जबलपुर| जबलपुर संसदीय क्षेत्र के लिए कांग्रेस से लोकसभा उम्मीदवार विवेक तंखा ने अपने मंत्रियों और विधायको के साथ अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।इस दौरान उनके साथ वित्त मंत्री तरुण भनोत, सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया भी मौजूद रहे। 

नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद लोकसभा प्रत्याशी विवेक तंखा ने कहा कि जबलपुर के सम्मान में विवेक तंखा मैदान में-इस नारे के साथ मैं जबलपुर के लिए आया हूँ।बीते 15 साल में जबलपुर पूरी तरह से बैठ गया है हमको फिर से जबलपुर को उठाना है।जिले के विकास को मुद्दा बनाते हुए विवेक कृष्ण तंखा ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य,रोजगार ये हमारा अहम काम है।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सिर्फ तीन माह में ही जनता से किए वादे निभाए है।जबलपुर में अनेकोनेक समस्या है जिन्हें हम चुनोती स्वरूप स्वीकार करते है।इधर वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि राकेश सिंह जवाब दो और 15 साल का हिसाब दो।वित्त मंत्री ने कहा कि जबलपुर का विकास हमारा प्रमुख विषय है।हर व्यक्ति काम चाह रहा है पर राकेश सिंह बोल रहे है ये हमारा विषय नही है,किसान अनाज बेचने के लिए परेशान है और राकेश सिंह बोलते है ये हमारा विषय नही है।वित्त मंत्री ने कहा कि पर ये तमाम बातें हमारा विषय है और हम अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाँव लड़ेंगे और जीतेंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News