WCR ने कटनी-बीना रेल खंड में मेगा ब्लॉक के चलते 6 ट्रेनों को किया रद्द

Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। पश्चिम मध्य रेल्वे ने कटनी-बीना रेल खंड में मेगा ब्लॉक लिए जाने के कारण 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खंड पर रेल लाइन तिहरीकरण के तहत सागर स्टेशन पर 65 घंटे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस कारण भोपाल, इटारसी और बीना से चलने वाली 6 ट्रेन प्रभावित होंगी। डब्ल्यू सी आर यानि पश्चिम मध्य रेल्वे ने इसके लिए सूचना भी जारी कर दी है, ताकि यात्रियों को परेशानी न उठानी पड़े।

यह भी पढे.. MP में युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका, 10वीं पास भी बन सकते है प्लेसमेंट ड्राइव का हिस्सा

यहां ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन से रद्द

जिन गाड़ियों को रद्द किया गया है उनमें गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 8 मार्च से 10 मार्च तक के लिए रद्द की गई है, वही गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 9 मार्च से 11 मार्च तक रद्द किया गया है, इसके साथ ही गाड़ी संख्या 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस 8 मार्च से 10 मार्च तक दोनों स्टेशनों से रद्द कर दी गई है। वही गाड़ी संख्या 06621/06622 बीना-कटनी-बीना मेमू ट्रेन 8 मार्च से 10 मार्च तक दोनों स्टेशनों से रद्द घोषित की गई है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News