WCR ने नौ महीनों में टिकिट चेकिंग से वसूले 100 करोड़ रुपये

Avatar
Published on -

 जबलपुर, संदीप कुमार। पश्चिम मध्य रेल के वाणिज्य विभाग बीते सात महीनों से टिकट चेकिंग का लगातार अभियान चला रहा है,जिसके तहत पश्चिम मध्य रेल के तीनों मण्डलों में अप्रैल 2021 से दिसंबर 2021 तक चेकिंग कर बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक किये समान लेकर यात्रा करने वालों यात्रियों के विरुद्ध कुल 16.01 लाख प्रकरण दर्ज किये जिनसे अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित 114.50 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है जो कि टिकिट चेकिंग से पिछले नौ महीनों में राजस्व वृद्धि में किया रिकॉर्ड प्रदर्शन है, पमरे मुख्यालय के टिकट निरीक्षकों ने प्रारंभ एवं गुजरने वाली सभी यात्री गाड़ियों में निरंतर टिकिट जाँच अभियान से अप्रैल 2021 से दिसंबर 2021 तक बिना टिकिट, अनबुक्ड लगेज, अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 0.27 लाख प्रकरण से रेलवे ने 02.12 करोड़ रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है।

यह भी पढ़े.. मप्र हाई कोर्ट का गृह सचिव, डीजीपी, एसपी जबलपुर, सहित आधारताल पुलिस को नोटिस जारी

जबलपुर मण्डल
जबलपुर मंडल के टिकट निरीक्षकों ने मण्डल से प्रारंभ एवं गुजरने वाली सभी यात्री गाड़ियों में निरंतर टिकिट जाँच अभियान से अप्रैल 2021 से दिसंबर 2021 तक बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 07.57 लाख प्रकरण से रेलवे ने 58.76 करोड़ रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है। पिछले नौ महीनों में जबलपुर मण्डल ने तीनों मण्डलों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 50 करोड़ के आंकड़े को पार किया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur