DEO ने सरकारी शिक्षक को किया निलंबित, अनुविभागीय अधिकारी भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड

mp

बालाघाट/झाबुआ, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में सीएम शिवराज (CM Shivraj) की सख्ती के बाद लगातार भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। लगातार दोषी कर्मचारियों पर हो रहे एक्शन के बीच मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में एक दोषी शिक्षक पर गाज गिरी है। जिसके बाद उसे निलंबित (suspend) कर दिया गया। वहीं यह कारवाई जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) द्वारा की गई।

दरअसल बालाघाट के लालबर्रा थाना क्षेत्र के बघोली में प्राथमिक शिक्षक द्वारा रुपए का लालच और मौत का डर दिखाकर मंत्रण कराने का मामला सामने आया था। इसके बाद इस मामले में उसे दोषी पाते हुए पुलिस ने करवाई की थी जिसके बाद शिक्षक द्वारा जमानत के लिए न्यायालय में अर्जी दी गई थी। वही जमानत अर्जी को नामंजूर होने के बाद शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi