पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का फिटनेस परीक्षण, डॉक्टरों ने दिए फिट रहने के नुस्खे

झाबुआ, विजय शर्मा। लगातार फील्ड ड्यूटी करने से पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का स्वास्थ खराब हो जाता है। पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में जिला अस्पताल के डॉ. जितेन्द्र बामनिया एवं मेलनर्स विनोद मिश्रा की टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का फिटनेस परीक्षण (BMI चेकअप) किया गया। इस दौरान लंबाई और वजन भी किया गया व समझाईश दी गई कि स्वस्थ रहने के लिए सही खानपान एवं नियमित व्यायाम करें।

भारतीय स्टेट बैंक(मुख्य ब्रांच) झाबुआ के सहयोग से पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस लाइन में पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड उपलब्ध करवाये गये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ आशुतोष गुप्ता एवं एसबीआई ब्रांच मैनेजर सरोज कुमार सिंह एवं आरआई झाबुआ अजीत कुमरे द्वारा पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड लगाकर पौधों में पानी दिया गया।

 


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News