काम पर वापस लौटे जूनियर डॉक्टर्स, हड़ताल ख़त्म चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश सरकार और जूनियर डॉक्टर्स (Junior Doctors) के बीच चला आ रहा गतिरोध समाप्त हो गया है और जूनियर डॉक्टर्स (Junior Doctors) ने सात दिनों से चली आ रही हड़ताल (Strike) वापस ले ली है।  चिकित्सा शिक्षा मंत्री के लगातार संवाद और समझाइश के बाद जूनियर डॉक्टर्स ने मरीजों का हित और हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए हड़ताल वापस ले ली। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और बधाई दी।

स्टाइपेंड बढ़ाने जैसी मांग के साथ छह सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर गए मध्यप्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स की सात दिनों से चल रही हड़ताल आखिरकार समाप्त हो गई। हालाँकि इस बात के संकेत पिछली रात से मिलने लगे थे जब रात करीब दो बजे जूनियर डॉक्टर्स चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishvas Kailash Sarang) के बुलावे पर उनके बंगले पर पहुंचे थे। मंत्री सारंग ने उन्हें विश्वास दिलाया कि सरकार उनकी मांगें मानने के लिए गंभीर है और उन्हें आपदा के इस समय में हड़ताल नहीं करनी चाहिए।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....