कटनी, अभिषेक दुबे। पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने संयुक्त मोर्चें के बेनर तले रविवार को नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां पर उपस्थित कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित जिला स्तरीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमेशा कर्मचारियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाई है और कर्मचारियों के हित में हमेशा ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।
वर्तमान में राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के पश्चात 700रु से लेकर अधिकतम 1500 रु तक पेंशन प्राप्त हो रही है जो कि किसी भी कीमत में जीवन यापन के योग्य नहीं है, इसी तरह राज्यशिक्षा सेवा में नियुक्त हुए शिक्षक संवर्ग की सेवावधि की गणना प्रथम नियुक्ति दिनाँक से किए जाने के स्थान पर 01 जुलाई 2018 से की जा रही है जिससे संबंधित शिक्षकों की 20-20 वर्ष की वरिष्ठता समाप्त हो गई है।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के पड़ोसी राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब जैसे राज्यों में जब पुरानी पेंशन बहाल हो सकती है तो फिर मध्यप्रदेश में क्यों नही, यदि दोनों माँगों की पूर्ति माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा नही की जाती है तो “मध्यप्रदेश पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा” 03 अप्रैल को पुनः प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगा।