जब मंत्री के सामने ही भिड़ गए पक्ष-विपक्ष के नेता, ऐसे हुए शांत

Published on -

कटनी। वंदना तिवारी।

कटनी में आज प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह जिला योजना समिति की बैठक में पहुंचे हुए थे। साथ ही विजयराघगढ़ के विधायक संजय पाठक समेत अन्य जिले के जनप्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद थे। बैठक करीब दो घण्टे तक चली। जिसमें जनप्रतिधनियो के बीच काफी वाद विवाद हुआ। जिसकी कहासुनी बैठक खत्म होते ही साथ देखने को मिली। 

कलेक्टर परिसर की सभागर से बाहर निकलते ही साथ तनाव की स्थिति सत्ता पक्ष और विपक्ष के मध्य देखने को मिली। परिसर में दोनों पक्ष आपस में भिड़ते हुए नजर आए। मौहोल बिगड़ता देख प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने दोनों पक्षों को एक कमरे में ले गए और दोनों को समझाबूझा कर शान्त कराया। जब पूर्व मंत्री संजय पाठक से वाद विवाद के संबध में पूछा गया तो उनका कहना था कि विकास के मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष की बाते थी और कुछ नहीं। वहीं जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो भी परिस्थित बनी थी। दोनों पक्षों से बात करके निराकरण कर दिया गया है। साथ ही कटनी जिले में आने वाली 9  अगस्त को आदिवासी समाज की मांग थी कि एक दिन का अवकाश घोषित किया जाए। उसके लिए भी आदेश दे दिया गया है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News