खंडवा : असामाजिक तत्वों ने खंडित की हनुमान मंदिर की प्रतिमाएं, आक्रोश में हिंदू संगठन

Published on -
Khandwa

खंडवा, डेस्क रिपोर्ट। खांडव जिले (Khandwa) के राम नगर क्षेत्र में चीराखदान मल्टी में स्थित मंदिर भगवान की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति और शिवलिंग को खंडित कर दिया गया है। इसका खुलासा तब हुआ जब सुबह लोग दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। लोगों ने मंदिर पहुंच कर देखा कि यहां हनुमान जी की मूर्ति और शिवलिंग को खंडित कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने ऐसी हरकत की है।

इस मामले के सामने आने के बाद अब हिंदू संगठन बजरंग दल ने आंदोलन करने का निर्णय लेते हुए तैयारियां शुरू कर दी है। इतना ही नहीं लोगों का साथ लेने के लिए सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी वायरल कर दी गई है। जिसके बाद लोगों आक्रोशित हो गए है। हालाँकि पुलिस ने सभी से शांत रहने की अपील की है।

Indore : युवती से दोस्ती के शक में युवक की हत्या, इंदौर में कर रहा था फार्मेसी की पढ़ाई

Khandwa

इस मामले को लेकर इंस्पेक्टर सुभाष नावड़े का कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच में जुट चुकी हैं। जल्द ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा। पुलिस तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है। दरअसल, जब सुबह मंदिर में लोग दर्शन करने के लिए आए तो यहां शिवलिंग की हालत काफी ज्यादा ख़राब देखने को मिली। पुरे शिवलिंग को खंडित कर दिया गया। वहीं हनुमान जी की मूर्ति को भी तोड़ दिया गया।

ये सब देख लोगों ने तुरंत पुलिस को इस बात की सुचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और गांव के लोगों की भी भीड़ इस मंदिर में लग गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। लेकिन कोई खुलासा अभी तक नहीं हो पाया। वहीं हिन्दू संगठन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौके पर सुचना मिलते ही पहुंचे। यहां तोड़फोड़ देख उन्होंने सख्त कार्यवाही करने की मांग की साथ ही आंदोलन करने का फैसला लिया।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News